Breaking News

ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्रि अष्टमी पर माता का हुआ विशेष पूजन

(पंकज शर्मा)- शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज माघ मास की गुप्त नवरात्रि के अष्टमी के दिन माता ज्वाला का विशेष पूजन किया गया और श्रद्धालुओं ने महालक्ष्मी पूजन व कन्या पूजन कर हवन यज्ञ में आहुतियां भी डाली।

गुप्त नवरात्रि के अष्टमी व रविवार के दिन ज्वालामुखी में आस्था की भीड़ उमड़ी व श्रद्धालु जयकारे व भेंटे गाते हुए माता के दर्शनों को हजारों की संख्या में पधारे।

माघ अष्टमी के गुप्त नवरात्रों में शक्तिपीठ ज्वालामुखी में 71 पुजारी व ब्राह्मण विश्व शांति व कल्याण हेतु पूजा जप व पाठ कर रहे हैं और नवमी के दिन महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

पुजारी महासभा प्रधान पुजारी अविनेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शक्तिपीठ ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व है और आज अष्टमी के दिन श्रद्धालु व्रत करते हैं और कन्या पूजन कर हवन यज्ञ करते हैं।

आज अष्टमी के दिन विशेष पूजा अर्चना माता ज्वाला की होती है और लाखों गुना फल भक्तो को प्राप्त होता है।

गुप्त नवरात्रों में पूजा अर्चना व जप पाठ से विशेष सिद्धियां प्राप्त होती हैं और भक्तो की गुप्त व अभीष्ट मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

वर्ष में दो बार माघ व आषाढ़ माह में लगने वाले गुप्त नवरात्र विशेष फलदायी माने जाते हैं।

About ANV News

Check Also

जल्द पूरा मुआवजा नहीं दिया तो ग्रामीण करेंगे भूख हड़ताल

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मामला शांत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share