चरखी दादरी। किसान संगठनों ने रणनीति तैयार कर ली है, आंदोलन खत्म नहीं किया गया है। अब एमएसपी गारंटी कानून लागू करवाने के लिए गांव-गांव आंदोलन चलाया जाएगा। इसके लिए देशभर के 250 किसान संगठन एकजुट हो गए हैं। जल्द ही बड़े स्तर पर निर्णय लिए जाएंगे। इसके अलावा बर्बाद फसलों के मुआवजा, ट्रैक्टरों की 10 साल से ज्यादा अवधि करने सहित कई मांगों को लेकर किसान संगठन फिर से फिल्ड में उतरेंगे। यह निर्णय भाकियू लोक शक्ति संगठन द्वारा दादरी की नई अनाजमंडी में आयोजित की गई किसान महापंचायत में किसान नेताओं ने लिए।
किसान महापंचायत में राष्ट्रीय किसान नेता सरदार वीएम सिंह, भाकियू अध्यक्ष मास्टर श्योराज भाटी, प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला, मांगेराम त्यागी, ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, दिलबाग सिंह हुड्डा सहित कई प्रदेशों के किसान नेता पहुंचे। करीब तीन घंटे तक चली पंचायत में किसानों की मांगों को लेकर मंथन किया गया और साथ ही कई फैसले भी लिए। पंचायत के बाद किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
किसान संगठनों ने एकजुट होकर एमएसपी गारंटी कानून को अधिकारिक रूप से लागू करवालड़ाई का ऐलान किया। किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि अब गांव-गांव व घर-घर एमएसपी गारंटी के रूप में लागू करवाने के लिए एकजुट होंगे। देशभर के 250 किसान संगठन अब फील्ड में उतरेंगे। वहीं बर्बाद फसलों के मुआवजा को लेकर कोर्ट के आदेशों को लागू करवाने, एमएसपी गारंटी, ट्रैक्टरों की 10 साल से ज्यादा अवधि करने को लेकर फिर से फिल्ड में उतरने की बात कही। इसके अलावा आलू व अन्य सब्जियों के जे फार्म द्वारा किसानों को नाममात्र पेमेंट मिलने को लेकर बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया।