Saturday , September 7 2024
Breaking News

कुल्लू व मंडी के बीच फंसे वाहनों की आवाजाही शुरू, प्रशासन ने दोनों ओर वाहन छोड़ने का तय किया समय|

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हाल-बेहाल हैं. प्रदेश में बारिश के चलते भूस्खलन, बाढ़ और बदल फटने से काफी नुक्सान हुआ हैं और कई लोगों की जान भी गई हैं. जिस वजह से हिमाचल में ज्यादातर सड़को या रास्तो को बंद कर दिया गया था. अभी हाल ही में कुल्लू व मंडी प्रशासन राष्ट्रीय राजमार्ग मंडी व कुल्लू के बीच फंसे वाहनों की आवाजाही का कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया है। प्रशासन की ओर से फोरलेन पर कैंची मोड़ के पास सड़क के टूटने के बाद बनाए गए वैकल्पिक मार्ग से रात 12 से सुबह 10 बजे तक पंडोह से कुल्लू और दोपहर 12 से रात 10 बजे तक कुल्लू से पंडोह को वाहन छोड़ने का समय निर्धारित किया है। प्रशासन ने दोनों साइड वाहन छोड़ने के लिए समय तय किया है और इसी समय वाहन इस रास्ते इस गुज़रेंगे| (Himachal News)

करीब 200 वाहनों को छोड़ा जा चुका

इसी कड़ी में प्रशासन ने रविवार सुबह यानी आज (27 अगस्त) को ही वाहनों की आवाजाही शरू कर दी हैं। सुबह करीब 200 वाहनों को छोड़ा जा चुका है। वहीं दूसरी और कांढी कटौला मार्ग पर कनौज के पास भूस्खलन के कारण धंसी सड़क को ठीक कर दिया गया है लेकिन मिट्टी गीली होने के कारण हल्के खाली वाहनों के लिए ही इसे खोला गया है। अगर शाम तक मौसम ने साथ दिया तो भारी वाहन भी यहां से गुजरेंगे। लेकिन फिलहाल के लिए अभी वह रास्ता भारी वाहनों के लिए नहीं खोला गया हैं|

वाहनों की लंबी कतारें लगी

पिछले पांच दिन से पंडोह के कैची मोड़ से लेकर औट तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोग इस कारण काफी परेशान हो रहे हैं. जिसपर पुलिस ने बताया की पंडोह डैम के साथ-साथ एक वैकल्पिक मार्ग बनाया है लेकिन वाहनों की अधिक आवाजाही के कारण यह बीच-बीच में टूट रहा है। शनिवार और रविवार को यहां मौसम साफ रहने के कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही करवाई गई। (Himachal News)

नौ मील से भी आवाजाही शुरू

हालांकि रविवार को पंडोह के छह व नौ मील से भी आवाजाही शुरू हुई लेकिन नौ मील के पास मलबा आ जाने के कारण मार्ग बंद हो गया। इसे करीब एक घंटे के बाद बहाल किया गया। इस कारण यहां भी जाम लगा। पुलिस दोनों ओर से एक-एक वाहन यहां से निकाल रही है। वहीं जो वाहन मंडी की ओर नहीं आने हैं उनको वाया पंडोह चैलचौक भेजा जा रहा है ताकि वह सीधी सुंदरनगर की ओर निकल जाएं। यहां पर सब्जियों से लदे काफी वाहन मौजूद हैं। ऐसे में पुलिस व प्रशासन की प्राथमिकता पहले उन वाहनों को निकालने की है ताकि ट्रक में लदी सब्ज़ियां और फल खराब न हो।

राधा स्वामी सत्संग ने लगाया है लंगर

भारी जाम के कारण लोग काफी परेशानी से गुज़र रहे हैं जिस कारण जाम में फंसे लोगों को खाना व राहत के लिए राधा स्वामी सत्संग की ओर से पंडोह स्थित उनके भवन में खाने के लंगर व रहने का प्रबंध किया गया है। यह सारी प्रक्रिया राधा स्वामी सत्संग अपने स्तर पर कर रहा है। यहां पर करीब 250 लोगों के रहने की व्यवस्था भी है। साथ ही इतने ही लोगों को खाना देने के लिए संगत दिन रात कार्य कर रही है। वही दूसरी ओर पंडोह डैम के पास बनाए मार्ग से वाहनों को निकाला जा रहा है। मौसम ने साथ दिया तो काफी वाहन आज निकाल दिए जाएंगे। पुलिस प्रशासन सुबह से ही मुस्तैदी से तैनात है। -सोम्या सांबशिवन, एसपी मंडी। (Himachal News)

हालांकि, अभी भी प्रदेश के हालात सुधरे नहीं हैं लेकिन मुख्यमंत्री सुक्खू सरकार द्वारा हर संभव मदद प्रदान करने की कोशिश जारी हैं|

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *