Breaking News

मणीपुर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग पर बोले सांसद अरविंद

इन दिनों मणीपुर की घटना को लेकर विपक्ष द्वारा मणीपुर में राष्ट्रपति

शासन लगाए जाने की उठाई जा रही मांग पर भाजपा सांसद डा.अरविंद शर्मा ने

अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

जी पहले ही कह चुके है कि इस घटना के किसी भी दोषी को नहीं बक्शा जाएगा।

मणीपुर की घटना के पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और आने वाले

समय में ओर भी गिरफ्तारियां होनी अभी बाकि है। सांसद शर्मा शनिवार को

झज्जर लघु सचिवालय के कान्फ्रैंस हॉल में दिशा कमेटी की बैठक लिए जाने के

बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। सांसद ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी

ने मणीपुर ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों को भी आदेश दिए है कि किसी भी

प्रदेश में मणीपुर जैसी घटना की पुर्नावृति न हो इसके लिए सभी प्रदेश सजग

रहे। राम रहीम की पैरोल दिए जाने पर विपक्ष द्वारा दी जा रही सरकार

विरोधी प्रतिक्रिया पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि यह एक रूटीन की

प्रक्रिया है। कानूनी प्रक्रिया के तहत ही राम रहीम को पैरोल दी गई है।

दिशा कमेटी की बैठक का ब्यौरा देते हुए सांसद ने कहा कि कमेटी की इस बैठक

में प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं पर खुलकर चर्चा हुई है। विकास

परियोजनाओं को कैसे अमलीजामा पहनाया जाए उस पर भी चर्चा की गई है।

उन्होंने कहा कि आमजन की हर समस्या पर शासन और प्रशासन गंभीर है। विकास

का एजेंडा लेकर भाजपा सरकार आगे बढ़ रही है।

About ANV News

Check Also

Bhartiya Kisan Union (BKU)

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सीटीएम को सौंपा ज्ञापन

सिरसा। किसान भारतीय किसान एकता, बीकेई (BKU) के नेतृत्व में जिलेभर के किसानों ने अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share