Breaking News

सांसद बृजेंद्र सिंह की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात

हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह ने आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात कर अपने संसदीय क्षेत्र की प्रमुख माँगों से अवगत करवाया। सांसद बृजेंद्र सिंह की लोकहित से जुड़ी माँगों पर माननीय रेल मंत्री ने सकारात्मक जवाब दिया है। ग़ौरतलब है कि ये सभी माँगे क्षेत्र की पुरानी माँगों में शामिल हैं व अक्सर लोगों द्वारा ये माँगे सांसद बृजेंद्र सिंह के सामने उठायी जाती हैं।
आज जिन माँगों पर रेल मंत्री व सांसद के बीच में संवाद हुआ उनमें:

  1. हिसार से चंडीगढ़ के बीच रेलगाड़ी का संचालन।
  2. जींद के बड़ौदा रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों का ठहराव।
  3. बवानी खेड़ा रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण व ट्रेन संख्या 14825-26 का ठहराव।
  4. हिसार-नयी दिल्ली ट्रेन का मथुरा होते हुए आगरा तक विस्तार।
  5. पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति का हिसार तक विस्तार।
  6. हिसार के पटेल नगर स्थित एक रास्ते का अवरोधन हटाया जाना।
  7. रोहतक हाँसी रेल लाइन पर रेलवे अंडरपास का निर्माण।
  8. मनोहर कालोनी हिसार में रेलवे दीवार द्वारा अवरुद्ध रास्ते का समाधान, जैसे विषय शामिल रहे।

About vira

Check Also

फ़रीदाबाद में किराएदार के नाबालिग बच्चे को मकान मालिक ने लाठी से पीटा 

अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रहा है यह मासूम भरत है जो सातवीं कक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share