Breaking News

सांसद नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों की बैठक लेकर बाढ़ प्रबंधन कार्यों की ली फीडबैक

सांसद नायब सिंह सैनी लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक लेने उपरांत बोल रहे थे। इससे पहले सांसद नायब सिंह सैनी ने बाढ़ प्र्रबंधन पर किए जा रहे राहत कार्यों के बारे में अधिकारियों से विस्तृत फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर डीसी जगदीश शर्मा, एसपी अभिषेक जोरवाल, एडीसी सुशील कुमार, एसडीएम ज्योति मित्तल, बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, अनुसूचित जाति आयोग सदस्य रवि तारांवाली, आदित्य भारद्वाज आदि मौजूद रहे। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग राहत कार्यों को निरंतर यूहीं तेजी से करते रहे, ताकि प्रभावित व्यक्तियों को राहत मिलती रहे। राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ सेना के जवानों को भी बुलाया गया है। क्षेत्र की सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं इस समय प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों में सहयोग कर रही है, जोकि सराहनीय है।

          सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा हमारे सामने आई है, जिसके कारण हम प्रभावित हुए हैं। हम सभी को धैर्य व संयम बनाकर प्राकृतिक आपदा का मिलकर सामना करना है। सरकार व प्रशासन जनता के लिए खड़े हैं। किसी भी स्थान पर अगर प्रभावित व्यक्तियों को किसी चीज की जरूरत होती है तो उसे तुरंत पहुंचाया जा रहा है। जिला प्रशासन के माध्यम से हैल्प लाईन नंबर जारी किए गए हैं। इसके साथ-साथ स्वयं सेवी संस्थाएं भी पूरा सहयोग कर रही है। सांसद नायब सिंह सैनी ने चीका-पटियाला रोड पर जाकर बाढ़ प्रभावित स्थानों का दौरा किया। इस मौके पर मांगे राम जिंदल, बलविंद्र जांगड़ा, अधिकारियों के साथ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

विशेष बच्चों को शिक्षित करेंगे और समाज की मुख्य धारा से जोड़ेंगे तो समाज जरूर आगे बढ़ेगा – राज्य आयुक्त राजकुमार मक्कड़

कैथल। हरियाणा राज्य आयुक्त (नि:शक्त जन) राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि विद्या का दान सबसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share