Breaking News
Shimla News

संसदीय क्षेत्र शिमला के सांसद ने नालागढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामशहर के गांव मे हुए नुकसान का लिया जायजा|

संसदीय क्षेत्र शिमला के सांसद सुरेश कश्यप ने नालागढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामशहर के गांव मझेड, ग्राम पंचायत बेहड़ी के गांव सलोण में भारी बारिश के कारण हुए जनता के नुकसान का जायज़ा लिया। सुरेश कश्यप ज़ब रामशहर का दौरा करने निकले तो जोरदार बारिश की बजह से रास्ते बंद हो गए, जिसके कारण सांसद सुरेश कश्यप को काफी समय तक गाड़ी में बैठना पड़ा. काफ़ी समय तक रास्ता बंद रहा जिसके बाद PWD बिभाग को सूचित किया गया विभाग ने कुछ समय के बाद रास्ते को खोल दिया गया| (Shimla News)

सुरेश कश्यप ने कहा कि उन्होंने पाया कि जनता को अभी तक प्रशासन की ओर से कई जगह नाममात्र राहत राशि जो कि 2500 से 3000 ही दी गई है और कई जगह राहत ही नही पहुंचाई गई है साथ ही उन्होंने जनता के दुखों को सुना और पाया कि कई जगह पानी और बिजली की व्यवस्था पिछले 15 से 20 दिन से नही है जिस पर उन्होंने मौके पर ही संज्ञान लेते हुए सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की और उनका शीघ्र हल निकालने के निर्देश दिए। सांसद सुरेश कश्यप ने मौके पर ही जिलाधीश सोलन व SDM नालागढ़ से बात करके जिन लोगों को राहत राशि नही मिली उन्हें राहत राशि और जिन्हें नाममात्र 2500 से 3000 राशि दी गई थी उनकी राहत राशि बढ़ाने के लिए बात की दोनों अधिकारियों ने कम से कम 10000 की राशि देने के आदेश आगे दे भी दिए और दोनों अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सुनिश्चित किया कि राशि जल्द से जल्द प्रभावित लोगों तक पहुंचे। (Shimla News)

About ANV News

Check Also

Sarkaghat News

चौथे दिन पहुंच गई जिला परिषद क़ाडर कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार की धमकी का भी नहीं हुआ कोई असर

सरकाघाट। जिला परिषद क़ाडर अधिकारी और कर्मचारियों की अनिश्चितकाल कलम छोड़ो हड़ताल आज चौथे दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share