Breaking News
Pratibha Singh

Himachal : सांसद प्रतिभा सिंह ने आपदा प्रभावित क्षेत्र पोखी, महोग का किया दौरा

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज करसोग विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों पोखी, सेरी कटांडा,महोग,गवालपुर आदि का दौरा कर प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान, राहत व पुनर्वास कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित लोगों से वार्ता कर उनका दुःख दर्द साझा किया। सांसद ने प्रभावित परिवरों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। पोखी गांव में सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि आपके क्षेत्र की सांसद होने के नाते मैं स्वयं आप सब लोगों का दुख दर्द जानना चाहती थी समझना चाहती थी इसीलिए आपके बीच में आई हूं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं सबसे आगे खड़े होकर प्रदेश को आपदा से बाहर निकलने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मूलभूत ढांचे को प्राथमिकता के आधार पर फिर से तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी सड़कों की हालत सुधारने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिकता के आधार पर प्राकृतिक आपदा से बंद हुई सड़कों को बहाल किया है जिसके परिणाम स्वरुप ही लोगों की सेब की फसल मंडियों तक पहुंच पाई है।

सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा की इस घड़ी में प्रदेश के लोगों की आर्थिक मदद करना तो दूर रहा, उन्होंने त्रासदी के इस समय में प्रदेश के आपदा प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना तक व्यक्त नहीं की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गुजरात के भुज में आई आपदा के दौरान गुजरात के लिए आर्थिक पैकेज दिया। केदारनाथ में हुई आपदा के दौरान वहां के लिए आर्थिक पैकेज दिया लेकिन हिमाचल में आई इस त्रासदी के समय प्रधानमंत्री खामोश बैठे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि प्रदेश को आपदा की इस स्थिति से उभारने के लिए प्रदेश के प्रभावित लोगों की आर्थिक मदद की जाए ताकि लोगों का जनजीवन दोबारा पटरी पर लौट सके। उन्होंने इस अवसर पर प्रभावित लोगों से वार्ता कर, उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों के मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए है और जो बेघर हो गए है उनके पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार, उन्हें बसाने के लिए उपयुक्त जगह चिन्हित कर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस नेता महेश राज, कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी, कांग्रेस प्रभारी रुपेश केवल, एसडीएम करसोग कपिल तोमर, तहसीलदार कैलाश कौंडल और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने की असहाय और लाचार की मदद

सरकाघाट। क्षेत्र की वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक आज समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share