गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री वी.के. सिंह आज गाजियाबाद में पूर्वांचल भवन के भूमि पूजन के लिए पहुंचे… जहां पर उन्होंने दो मुख्य बयान दिए…जिसमें उन्होंने अपने पहले बयान में कहा कि, हमारे देश मे आदत है कि आखिरी दिन काम करूंगा, जब सिर पर गोला पड़ता है तभी भागूँगा…. फ़ास्ट टेग जब आखिरी के दिन खरीदने लगते है तब भागने लगते है…. तो वहीं अपने दूसरे बयान पर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी वो शक्स है जो कुछ भी बोल सकता है…. जो बाते उसने बोली है ,जिसकी संगत सही नहीं है, उस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए..