जोगिन्द्रा केन्द्रिय सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश षर्मा ने सभांला कार्यभार एनपीए को बढाना बताया प्राथमिकता / 16 मार्च 2023
काॅग्रेस सरकार बनने के बाद अब जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक ने अध्यक्ष पद पर नई जिम्मेदारी सोलन के मुकेश षर्मा को दी है। मुकेष षर्मा ने आज जोगिन्द्रा केन्द्रिय सहकारी बैंक का कार्यभार संभाला इस दौरान उनको बधाई देने वालो का तांता लगा रहा ।
जोगिन्द्रा बैंक के अध्यक्ष मुकेष षर्मा ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का इस नई जिम्मेंवारी को सौंपने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो उन्हंे नई जिम्मेंवारी दी गई है उसे वह बखूबी पूरा करेंगे। एनपीए को बढाने पर कार्य किया जायेगा । सरकार की विभिन्न योजनाओ के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लोगो को लाभ देने का प्रयास किया जायेगा । उन्होंने कहा ………….
