सरकाघाट। उपमंडल सरकाघाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिफालघाट में आयुष विभाग के सौजन्य से बुधवार को स्कूल प्रांगण में बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन उप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विक्रमादित्य गौतम की अध्यक्षता में किया गया। इस शिविर में 302 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और रोगियों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
इस शिविर में डॉक्टर राजेंद्र वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर बबीता वर्मा, डॉ दीपिका, डॉ अरविंद, डॉक्टर पुष्पेंद्र, डॉ मोनिका रावत, फार्मेसी ऑफिसर चेतन, ललिता कुमारी, कमलेश कुमार, कुलदीप कुमार ने भाग लिया तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ईश्वर दास, प्रेम सिंह, विमला देवी ने अपनी सेवाएं दी ।