महाराष्ट्र के मुंबई में भयावक हादसा देखने को मिला है। दरअसल, मुंबई के कुर्ला इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। भीषण आग लगने से बिल्डिंग में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग इतनी भीषण थी कि इस दौरान 39 लोग घायल हो गए। बिल्डिंग में आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और अलग-अलग मंजिलों से करीब 60 लोगों को बचाया| साथ ही उन्होंने आग को भी काबू पाने की कोशिश करी।
आग की चटेप में आए 39 लोगों को पास के ही एक अस्पताल में उपचार के भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी तक किसी की भी जान जाने की अभी कोई खबर सामने नहीं आई हैं। वही, बीएमसी के अनुसार, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। हालांकि, इसकी जांच जारी हैं और जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा।