
नगर निगम पंचकूला ने जन शिक्षण संस्थान की टीम के साथ मिलकर सेक्टर 16 में गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने के बारे घर-घर जाकर जागरूक किया। घर-घर जाकर जागरूक किया।टीम ने वार्ड 3 में घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता अभियान से संबंधित जानकारी सांझा की। जन शिक्षण संस्थान के डॉ प्रवीन चौधरी ने बताया कि घर-घर जो निगम की गाड़ी आती है उसमें गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग करके दें या फिर गीले कूड़े से खाद बनाकर अपने घर पर ही गीले कूड़े का निपटान करें। डॉ. प्रवीन चौधरी ने सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने शहर को साफ सुथरा रखने का पूर्ण प्रयास करें और पंचकूला को नंबर 1 बनाएं। उन्होंने बताया कि दुकान, प्रतिष्ठान, होटल ही नहीं अब आवासीय इलाकों में हर घर में नीले और हरे रंग के दो कूड़ेदान रखने अनिवार्य होंगे। यह सब सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के तहत होगा।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहर के बेस्ट होटल्स, ऑफिसेज, मार्केट्स और पार्क की रैंकिंग के लिए सेक्टर 10 के वेस्टर्न कोर्ट होटल, सेक्टर 16 के अर्बन हेल्थ सेंटर और कम्युनिटी पार्क्स का सर्वे किया गया है। जन शिक्षण संस्थान के नवीन सिंह ने सभी लोगों से निवेदन किया कि बाज़ार, सब्जी मंडी या किसी भी दूकान पर जाते समय बैग घर से ही लेके जाएं। यदि बैग ना हो तो दुकानदार से बायोडिग्रेडेबल बैग में ही सामान लें और अगर बाहर खाना खाएं तो उस समय भी प्लास्टिक प्लेट्स की बजाय बायोडिग्रेडेबल प्लेट्स और कटोरी में ही खाएं। इस अवसर पर रविता चहल, बिंदु घणघस और सुमित सेलवान मौजूद रहे।