नगरनिगम सोलन ने मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान की शूरूवात आज से की है। यह अभियान पर्यावरण दिवस 5 जून तक चलाया जायेगा । इस अभियान के अन्तर्गत नगरगिम पुरानी वस्तुओ का संग्रह कर उसका पर्यावरण संरक्षण को बल देगा । आज इसका संग्रह केन्द्र माॅल रोड बनाया गया है। कल से इस अभियान के तहत पुरानी वस्तुओं का संग्रह केन्द्र पुराने उपायुक्त कार्यालय में बनाया जायेगा ।
बात करते हुए नगरनिगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि आज मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ षहर अभियान षुरू किया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत संग्रह केन्द्र स्थापित किया गया है जिसमें लोग पुराने जूते , कपडे इत्यादी सहित कई चीजे संग्रह केन्द्र में जमा कर सकते है। नगरनिगम उसे रिडयूस, रिफयूस व रिसाईकल करेगा ताकि किसी को लाभ भी मिल सके । व पर्यावरण पर भी इन चीजो का कोई दुश्परिणाम ना हो। उन्होंने कहा ….
