(अमरप्रीत सिंह)- पिछले काफी समय से सर्वर बंद होने की वजह से नहीं हो रहे थे पास ,अब नकशा पास करवाने के लिए नगर निगम के बार बार चक्कर लगाने से मिलेगी निजात । व्यक्ति कहीं से भी नगरनिगम को नक्षा बनाकर भेज सकता है, यदि वह नगरनिगम के मापदंडो को पूरा करता है तो उसे ऑनलाइन पास कर दिया जायेगा ।
