पंजाब सरकार परिषद नाभा द्वारा संपत्ति कर वसूली का लक्ष्य इसे बढ़ाकर पंजाब में पहला स्थान दिया है।
गुरदेव सिंह देव मान विधायक नाभा ने यह विचार नगर परिषद कार्यालय नाभा में व्यक्त किए।
बड़ी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं, जिससे नगर परिषद नाभा ने 17 लाख कर संग्रह में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
2159 आवासीय इकाइयों से 36 हजार रुपये एवं 1637 व्यवसायिक इकाइयों से 1 करोड़ 61 लाख 20 हजार रुपये कुल 3791 इकाइयों से कुल 1 करोड़ 78 लाख रुपये 56 रुपये की वसूली की गयी है,
जो सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य से अधिक है.
नगर परिषद नाभा नगर परिषद है. विकास कार्य शहर में जारी है
आने वाले दिनों में शहर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।
ReplyReply allForward |