फरीदाबाद पृथला के विधायक नैनपाल रावत आज पृथला विधानसभा क्षेत्र में करीब 3 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाले 7 सड़कों का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया वही विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि आने वाले 6 महीने में पृथला विधानसभा की तमाम टूटी-फूटी सड़कों का काम भी पूरा करवा दिया जाएगा जिससे पृथला के लोगों को आवाजाही में कोई परेशानी नहीं होगी।।
तस्वीरों में दिखाई दे रहा है नाजरा फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र का है जहां पर आज पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने करीब तीन करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 7 सड़कों का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया वहीं विधायक का गांव डुडसा पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया इस मौके पर विधायक नैनपाल रावत कहा कि पिछले कोरोना काल में में कोई विकास कार्य इलाके में नहीं हो पाए हैं।
जिसकी वजह से इलाके की हालत काफी खराब हो गए थे, परंतु अब अगले 6 महीने में विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य अधूरा नहीं रहेगा अगले 6 महीने में तमाम मुख्य सड़कों को बनवा दिया जाएगा तो वहीं अन्य समस्याओं को लेकर भी जल्द ही समाधान किया जाएगा वहीं विधायक नैनपाल रावत ने आदमपुर चुनाव को लेकर कहा कि जनता जानती है जनता को किसको चुनना है कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है आदमपुर चुनाव में निसंदेह बीजेपी की जीत होगी।।