Breaking News
Himachal News

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एटीएम मशीन से 16 लाख चोरी का मामला सामने आने पर नालागढ़ पुलिस हुई अलर्ट

औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। लोगों के घरों मे सामान ओर व्हीकल चुराने के मामले तो सामने आते रहते है। लेकिन बद्दी में एटीएम मशीन से 16 लाख चोरी का मामला सामने आने के बाद नालागढ़ पुलिस हरकत मे आ गई है। बुधवार को डी.एस.पी. नालागढ़ फिरोज खान ने विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों ओर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एटीएम मशीनों की सुरक्षा हेतु जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।

डीएसपी फिरोज खान न कहा कि बैंक अपने स्तर पर एटीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात करें ताकि रात के समय इस तरह की गतिविधियों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधनों के साथ बैठक का मुख्य उद्देश्य उन्हें अपने स्तर पर जरूरी कदम उठाने के लिए प्रेरित करना था जैसे एटीएम रूम में लगे सिक्योरिटी अलार्म व सी.सी.टी.वी. कैमरों को एक्टिव मोड़ में रखें। उन्होंने कहा कि नालागढ़ पंजाब के साथ सटा हुआ है। यहां पर बाहरी राज्यों के लोग अपराध को अंजाम देकर कुछ मिनटों में ही सीमा पार कर लेते है। एटीएम को चोरी करने के नीयत से छुते ही बैंक में अलार्म बजना चाहिए और अपने हेड आफिस को अलर्ट जाना चाहिए जिससे चोरों को समय रहते पकड़ा जाए।

उन्होंने बैंक अधिकारियों से रात के समय एटीएम की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात करने को भी कहा है। अगर बैंक किसी कारण गार्ड तैनात नहीं कर सकता है तो वह भी पुलिस को बताए। जिससे पुलिस उस क्षेत्र में पुलिस गश्त बढाएं। बैंक ने कुछ एटीएम एकांत स्थान पर लगाए हुए है। अगर यहां पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। रात के समय इन एटीएम को बंद रखे।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share