नालागढ़ में आए दिन नशे के कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ा रहे हैं और आज की युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसती जा रही है ताजा मामला नालागढ़ के वार्ड नंबर 6 के एक युवक सतनाम सिंह को पुलिस ने 11 पॉइंट 21ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सतनाम सिंह काफ़ी समय से नशे का कारोबार कर रहा है जिसके चलते पुलिस ने देर शाम शीतला माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है, और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है
वहीं पर जानकारी देते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया की उनको सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 6 का एक युवक जिसका नाम सतनाम सिंह है वह चिट्टा बेचने का काम करता हैँ , और पुलिस ने उसको शीतला माता मंदिर के समीप से 11.21ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया हैँ, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है