नालागढ़ पुलिस अबैध खनन करने वालो खिलाफ सख्त होती नजर आ रही है, पुलिस को लगातार शिकायते मिल रही थी कि नालागढ़ क्षेत्र में अबैध खनन लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते पुलिस ने अलग अलग टीमे बनाई है जिसके चलते पुलिस ने देर रात टीम के साथ नालागढ़ क्षेत्र की अलग अलग नदियों में अबैध खनन कर रही 4 जेसीबी ओर 2 टीपर हिरासत में लिये डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस को लगातार शिकायते मिल रही थी कि नालागढ़ क्षेत्र में लगातार अवैध खनन हो रहा है जिसके तहत पुलिस ने टीम का गठन किया जिसके चलते दभोटा नदी,अंदरोला नदी में दबीश दी जहां से उन्होंने चार जेसीबी और 2 टीपर हिरासत में लिये है, जिनपर माइनिंग एक्ट में कार्रवाई की जा रही है
