(सुरिंदर)- नालागढ़ के एसडीएम दिव्यांशु सिंगल ने आज पत्रकारों के साथ एक बैठक का आयोजन किया .
बैठक में सभी पत्रकारों ने भाग लिया, बैठक में सभी पत्रकारों ने एसडीएम के समक्ष अपने अपने विचार रखे और क्षेत्र में आ रही समस्याओं के बारे में एसडीम नालागढ़ को अवगत करवाया.
पत्रकारों ने एसडीम नालागढ़ से खास तौर पर आवेदन किया कि BBN में सभी उद्योगों के साथ बैठक की जाए और नालागढ़ क्षेत्र के विकास के लिए सीएसआर के तहत विकास कार्य करवाए जाए ताकि लोगों को रोजगार के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं भी प्राप्त हो सके.
वहीं पर एसडीम नालागढ़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज इस बैठक का उद्देश्य पत्रकारों के साथ मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सभी पत्रकारों ने अपने अपने विचार सांझा किए एसडीएम दिव्यांशु सिंगला ने कहा कि NHAI का कार्य प्रगति पर चला हुआ है और वह कोशिश करेंगे कि NHAI का कार्यक्रम कार्य जल्द से जल्द करवाने का प्रयास करेंगे और जो भी समस्याएं पत्रकारों द्वारा उनके समक्ष रखी गई है उनको भी जल्द हल करने का प्रयास किया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह की समस्या ना हो.