(रितेश चौहान)- नगर परिषद सरकाघाट द्वारा आयोजित अंतर्विभागीय क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे दिन सिविल अस्पताल सरकाघाट के प्रभारी डा.देश राज शर्मा ने वतौर मुख्यतिथि शिरकत की जवकि डीएसपी सरकाघाट कुलदीप धीमान विशेष रूप से उपस्थिति रहे।।प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए आज़ पहले मैच में पुलिस विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 97 रन बनाए बीडीओ आफिस की टीम को 83 रन ही बना सकी और 14 रनों से मैच हार बैठी ।
जबकि दूसरे मैच में जल शक्ति विभाग ने आयुष विभाग को एकतरफ़ा मुक़ाबले में हरा दिया । इस मैच में आयुष विभाग ने पहले बैटिंग करते हुए 72 रन बनाए जबकि जल शक्ति विभाग ने छठे ओवर में ही 74 रन बना कर मैच काफी बड़े अंतर से जीत लिया। आज छुट्टी होने के कारण मैच अतिथियों सहित दर्षको ने भी क्रिकेट प्रतियोगिता का भरपूर मनोरजन किया मुख्यअतिथि ने दोनो विजेता व उपविजेता टीमों को बधाई दी। इस मौके पर नगर परिषद के चेयरमैन कश्मीर सिंह व पार्षद हेमराज शहरी विकास अधिकारी विशाल चंदेल, पंचायत सचिव जगदीश चंद, सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।