Breaking News

नारायण सेवा संस्थान शाखा कैथल द्वारा जरूरतमंद लोगों को भेंट किए श्रवण यंत्र

(राकेश)- नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की कैथल शाखा दिव्यांग बंधुओं और जरूरतमंद लोगों की सेवा में पिछले 8 वर्षों से निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में कल शाखा कैथल  के सदस्यों की एक मीटिंग गर्ग मनोरोग हॉस्पिटल में शाखा संरक्षक सतपाल मंगला की अध्यक्षता में की गई। इस मीटिंग में पिछले वर्ष 2022 में शाखा कैथल द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में चर्चा हुई और सभी सदस्यों का उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। सर्वप्रथम शाखा सचिव डॉ अनिल जिंदल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। उसके बाद शाखा संरक्षक सतपाल मंगला ने कैथल में हो रही गतिविधियों के लिए नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव और अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का धन्यवाद किया। शाखा कैथल के प्रधान डॉ विवेक गर्ग ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आगे भी यह सेवा प्रकल्प शाखा कैथल द्वारा निरंतर जारी रहेंगे। इस अवसर पर 3 जरूरतमंद लोगों अनिता रानी, सीना रानी और रामनारायण को श्रवण यंत्र निशुल्क भेंट किए। श्रवण यंत्र पाकर सभी लाभार्थियों ने शाखा कैथल का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि शाखा कैथल द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल और श्रवण यंत्र निशुल्क भेंट किए जाते हैं।

शाखा कैथल के आगामी कार्यक्रमों में प्रधान डॉ विवेक गर्ग ने बताया कि अब कैथल में नारायण सेवा संस्थान द्वारा लोगों में बढ़ती हुई नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए एक नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए शाखा कैथल द्वारा एक टीम गठित की जाएगी जो कि शहर और गांव में अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक करेगी कि नशा उनके जीवन में एक अभिशाप है। सभी सदस्यों ने यह उम्मीद जाहिर की कि शाखा कैथल के इस अभियान से इस क्षेत्र के लोगों में बढ़ रहे नशे को कम किया जा सकेगा। इस अवसर पर सह संरक्षक दुर्गा प्रसाद, सह सचिव डॉ नरेश गर्ग, सेवा प्रचारक प्रमोद गोयल, सोनू बंसल, ईश्वर गोयल, ज्ञानचंद भल्ला, शेर सिंह, अशोक मंगला, राजेश गुप्ता, जयप्रकाश गर्ग, जितेंद्र बंसल, गगन चावला और सोमनाथ उपस्थित रहे।

About vira

Check Also

आई.जी कॉलेज कैथल में कमर्शियल आर्ट विभाग में मनाया गया वर्ल्ड वाटर डे

आज इंदिरा गांधी (पी.जी) महिला महाविद्यालय ,कैथल में कमर्शियल आर्ट विभाग में ‘वर्ल्ड वाटर डे’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share