
आज वैशाली एनक्लेव में होने वाली रामकथा के चौथे दिन प्रभु रामजी को वनवास और दशरथ का स्वर्गवास का वर्णन व्यास पीठ पर सुशोभित कथावाचक पंडित श्याम बिहारी मिश्रा ने विस्तारपूर्वक सुनाया।

आज के मुख्य अतिथि हल्का डेराबस्सी के भाजपा प्रभारी संजीव खन्ना जी, वार्ड नंबर 1 प्रताप सिंह राणा एवं भाजपा नेता, पूर्वांचल सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष शशशि शंकर तिवारी थे।
आज के मुख्य यजमान सत्यनारायण सिंह, यजमान कृष्ण कुमार वास्तव एवं उपस्थित रहे।
