आज वैशाली एनक्लेव में होने वाली रामकथा के पांचवे दिन भरत का प्रभु राम से वनवास में हृदयविदारक मिलाप का वर्णनन व्यास पीठ पर सुशोभित कथावाचक पंडित श्याम बिहारी मिश्रा ने विस्तारपूर्वक सुनाया।
आज के मुख्य अतिथि नगर परिषद डेराबस्सी के पूर्वाधायक्ष एवं पंजाब भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश गांधी जी, वार्ड नंबर 1की पार्षद समाजसेवी प्रताप सिंह राणा एवं चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे जी की धर्मपत्नी बिमला दुबे पार्षद वार्ड 9 चंडीगढ़ थे।
आज के मुख्य यजमान रामचंद्र गुप्ता, यजमान चन्द दुबे जी एवं उपस्थित रहे।
