Breaking News

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा मीडिया से बातचीत की

 कांग्रेस की महासचिव ने यह भी स्वीकार किया कि हुड्डा शासनकाल के 10 वर्ष के कार्यकाल में उत्तर हरियाणा के क्षेत्र की अनदेखी हुई। उन्होंने कहा कि जो विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ । उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत किसी पर उंगली नहीं उठाती, लेकिन जो प्रोजेक्ट इन हलकों के लिए लाए गए थे उन पर काम नहीं हुआ। और वर्तमान सरकार ने भी ऐसे प्रोजेक्टों पर अब तक के 9 वर्ष के कार्यकाल में आया हुआ पैसा भी खर्च नहीं किया है।

वही हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह और सांसद के खिलाफ खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर उन्होंने संदीप सिंह के इस्तीफे और सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ।

वही कुमारी शैलजा ने कहां की एक समय में बीजेपी के नेता जिन लोगों को गालियां देते हैं अगर वह बीजेपी में शामिल हो जाएं तो वह दूध के धुले हो जाते हैं,गंगा स्नान कर लेते हैं, चाहे गंगा मैली हो जाए । उन्होंने कहा कि बीजेपी में आधे से ज्यादा नेता कांग्रेसी से ही आए हुए हैं । कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी हैं और उनकी मजबूती के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं ।  उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था में थोड़ा बहुत मनमुटाव होता है उन्होंने कहा कि मैंने कभी कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश नहीं की। हलाकि कांग्रेस नेता आपसी गुटबाजी को खुले तोर पर स्वीकार नहीं करते लेकिन जिस तरीके से आज कुमारी शैलजा से पूछे गए हुड्डा के कार्यक्रमो पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।  इससे तो एक बात तो साफ़ है की कांग्रेस को एकजुट होने की जरुरत है नहीं तो कांग्रेस नेताओं की आपसी बयानबाजी ही आने वाले 2024 के चुनावो में भारी पड़ेगी।

About ANV News

Check Also

मुक्तसर साहिब-फिरोजपुर मार्ग की हालत को लेकर व्यापक विरोध होगा

मुक्तसर साहिब – फिरोजपुर रोड की हालत काफी समय से खराब हो रही है। सड़क …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share