Breaking News

गैंगस्टर्स और आंतकियों के नेक्सस को तोड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)

गैंगस्टर्स और आंतकियों के नेक्सस को तोड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने आज सुबह हरियाणा सहित 6 राज्यों में एक साथ 120 ठिकानों पर रेड की है। हरियाणा के सिरसा, झज्जर, बहादुरगढ़, गुरुग्राम के अलावा कुछ अन्य जगह पर छापेमारी चल रही है। जिनके घर और ठिकानों पर रेड की गई है, उनके गैंगस्टरों से लिंक बताए जा रहे हैं।

गुरुग्राम में खालिस्तानी समर्थक जेल में बंद अमृतपाल के करीबी बिजनेसमैन के घर रेड चल रही है।

वहीं सिरसा के डबवाली में कांग्रेसी नेता जग्गा बराड के घर पर NIA ने रेड है। टीम के सदस्य सुबह 5 बजे ही उनके घर पर पहुंच गए। DSP एसके त्यागी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम जग्गा और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

हरियाणा के इस युवा नेता की जान को खतरा, NIA के इनपुट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, बुलेट प्रूफ वाहन भी मिला

जग्गा बराड़ दिवंगत कांग्रेसी नेता चंद सिंह बराड़ का भाई है। कई साल पहले चंद सिंह बराड़ की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हरियाणा के एक बड़े राजनीतिक परिवार के नेता का नाम भी उछला था, लेकिन पुलिस ने उसे क्लीन चिट दे दी थी।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share