Breaking News

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुआ तीसरा पुरुष एवं महिला भारत महाबली खिताबी दंगल -फरीदाबाद

विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के प्रांगण में शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर तीसरा पुरुष एवं महिला भारत महाबली  खिताबी दंगल कल देर शाम विजेता पहलवानों को सम्मानित करने के बाद समाप्त हो गया । कुल 8 कैटेगरी भार वर्ग में महिला एवं पुरुष पहलवानों ने इस किताबी दंगल में हिस्सा लिया था जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग यूनिवर्सिटी के इनडोर स्टेडियम में बड़े जोश और जुनून के साथ मौजूद रहे और खिलाड़ियों के दांव पर देखकर दंग रह गए । अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस विशाल दंगल के आयोजन पर आयोजकों को जहां बधाई दी वही पहलवानों को भी शुभकामनाएं देते हुए हरियाणा की खेल नीति की सराहना की । भारत केसरी का खिताब जीतने वाले रोहतक के पहलवान सुमित ने भी इस सफल आयोजन पर आयोजकों की तारीफ

दिखाई दे रहा है यह नजारा गांव दूधोला स्थित विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के इंडोर स्टेडियम का है जहां इंटरनेशनल स्तर की सुविधाओं के साथ मैट पर पहलवान अपने दांवपेच दिखा रहे हैं और एक दूसरे को कड़ी चुनौती दे रहे हैं । इस विशाल दंगल के आयोजन को लेकर युवकों द्वारा पिछले लंबे समय से तैयारियां की जा रही थी। इस किताबी दंगल में कुल 8 कैटेगरी भार वर्ग में महिला एवं पुरुष पहलवानों ने इस किताबी दंगल में हिस्सा लिया और अपने दांत पर दिखा कर स्टेडियम में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। कल देर शाम तक चले मुकाबलों के बाद विजेता खिलाड़ियों को खिताब और लाखों की नगद राशि से नवाजा गया । भारत केसरी का खिताब जीतने वाले रोहतक के पहलवान सुमित ने इंटरनेशनल स्तर पर आयोजित इस महा दंगल के आयोजकों की जमकर तारीफ की और कहा कि अब वह ओलंपिक में देश के लिए कुछ करना चाहते हैं । वही इस प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल करने वाले फरीदाबाद के गांव फतेहपुर बिल्लौच के रहने वाले पहलवान मोहित फोगाट का कहना था की अभी उनके जिले में पहलवानों के लिए वह फैसिलिटी नहीं है जो अन्य जिलों में है यहां अच्छे कोच की भी जरूरत है और अगर हमें यह सब कुछ मिल जाए तो हम भी पहला स्थान हासिल कर सकते हैं ।

शहीदी दिवस पर तीसरा पुरुष एवं महिला भारत महाबली  खिताबी दंगल के आयोजकों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्तर पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया है ताकि देशभर से आने वाले महिला एवं पुरुष पहलवानों को मंच प्रदान किया जा सके और उनकी प्रतिभा निकल कर सामने आए । उन्होंने बताया कि कुल 8 भार वर्ग में महिला एवं पुरुष पहलवानों के मुकाबले रखे गए थे जिसमे खिताब जीतने वाले पहलवानों को पहले स्थान के लिए दो लाख, दूसरा डेढ लाख और तीसरे स्थान के लिए एक लाख के इनाम से नवाजा गया है । उन्होंने बताया कि यह सभी नाम 8 कैटिगरी के भार वर्ग के लिए रखे गए थे । उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कुश्ती को लेकर और भी बड़े स्तर पर अच्छे आयोजन किए जाएंगे

इस महा दंगल में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने इस विशाल दंगल के आयोजन पर आयोजक दीपक डागर और उनकी पूरी टीम की जमकर प्रशंसा की और जहां उन्होंने आयोजकों को बधाई दी वहीं उन्होंने खिलाड़ियों को भी बेहतरीन प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने हरियाणा की खेल नीति की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

About ANV News

Check Also

भाजपा नेताओं ने ओडिशा के बालासोर रेल हादसा पर जताया शोक

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share