Breaking News

बीवीएन स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

होडल डाइक इंटेलिजेंस एजेंसी के फाउंडर एंड सीईओ आदित्य सैनी ने सीनियर क्लासेज के विद्यार्थियों को सोशल मीडिया व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हो रहे साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन  F I R करने का तरीका भी बताया। इस सेमिनार के बारे में बताते हुए आदित्य सैनी ने बताया कि आजकल साइबर क्राइम बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है और विद्यार्थी उसका एक आसान शिकार बन जाते हैं इसलिए विद्यालय ने उन्हें विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने के लिए विशेष तौर पर सेमिनार के लिए आमंत्रित किया था। खास बात यह कि इस सेमिनार में विद्यार्थियों ने अपनी पूरी रुचि दिखाई व विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम से जुड़े हुए सवाल भी पूछे। मैं विद्यालय के इस प्रयास की प्रशंसा करना चाहूंगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी देश का भविष्य होता है। आज के आधुनिक युग में हर विद्यार्थी तक मोबाइल फोन पहुंच चुका है और विद्यार्थी ऑनलाइन एजुकेशन के लिए व अन्य कारणों से इसे बहुत ज्यादा प्रयोग करते हैं। जिसके चलते उन्हें आसानी से साइबर क्राइम का शिकार बनाया जा सकता है। विद्यालय का विद्यार्थियों को इसके प्रति जागरूक बनाना अति आवश्यक है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने बनाए हुए प्रोजेक्ट को अन्य विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत किया जिससे दूसरे विद्यार्थियों को ही विभिन्न वैज्ञानिक तथ्यों के बारे में पता चला। विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण देने के लिए व मोबाइल फोन का सावधानी से प्रयोग करने के लिए ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

About sash

Check Also

बाइक सवार को मौत के घाट उतारा

फरीदाबाद के पन्हेरा खुर्द की हैं जहां पर शुक्रवार की देर शाम पन्हेरा खुर्द के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share