(रितेश चौहान)- राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 28 फरवरी 1928 को भारतीय भौतिक विज्ञानी सर सीवी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज को चिन्हित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है इस बार इस दिवस का विषय वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान रहा । इस कार्यक्रम के शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर आर कौंडल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । उन्होंने अपने संबोधन में भौतिक विज्ञानी सर सी वी रमन के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित एवं प्रेरित करना तथा जन साधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग करना है तथा देश के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच का प्रसार आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों जैसे भाषण प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन इत्यादि का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका ने प्रथम स्थान आशीष ने द्वितीय स्थान तथा अमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया पोस्टर मेकिंग में रुचिका शिल्पा तमन्ना लतिका ने प्रथम कमलेश ने द्वितीय और दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया नारा लेखन में प्रतिभा ने प्रथम कल्पना ने द्वितीय तथा शैलजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के सभी आचार्यों तथा महाविद्यालय के विभिन्न संकाय से संबंधित 800 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।