हॉकी के जादूगर ध्यान चंद को समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस बिलासपुर में क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर ओर इन फॉर फन व वॉक एन्ड टॉक मैराथन का आयोजन किया गया। यह जानकारी मुख्य संयोजक अनिरुद्ध शर्मा ने दी। उन्होंने बताया क्रिकेट एसोसिएशन बिलासपुर के तत्वावधान में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। चंगर सेक्टर में स्थित शहीद स्मारक पर रन फॉर फन और वाक एंड टॉक का आयोजन किया गया। इसमें करीब 500 एथिलिट ने भाग लिया। (Himachal News)
इस दौरान साढ़े 7 किलोमीटर की रन फॉर फन और साढ़े 7 किलोमीटर की वाक एंड टॉक रेस करवाई गई। रन फॉर फन में 14 से 25 व 25 से 45 आयु तथा वाक एंड टॉक में 45 से 75 आयु तक के एथलीट्स ने भाग लिया।सभी एथलीट्स को क्रिकेट एसोसिएशन बिलासपुर निशुल्क टी शर्ट दी गई। क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा विजेताओं को केश पुरस्कार भी दिया गया गए। जिसमें 14 वर्ष से 25 वर्ष लड़कियों में श्वेता प्रथम, तान्या द्वितीय, सईमा तृतीय रही। 25 से 45 पुरुष वर्ग में चेतराम प्रथम, अमरनाथ द्वितीय, पवन तृतीय रहे। 14 से 25 लड़कों में अमरिंदर प्रथम, नीरज द्वितीय, महेंद्र तृतीय रहे। 12 वर्ष से नीचे लडकों में नितिन प्रथम, यश द्वितीय, शिवम तृतीय रहे। जिलाशीष बिलासपुर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया वही मुख्य संयोजक अनिरुद्ध शर्मा ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक अनिरुद्ध शर्मा, क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विशाल जगोता, प्रणव सिंह, प्रेस सचिव कर्ण चंदेल, सोशल मीडिया इंचार्ज करप्रीत मेहता, राजीव शर्मा, चमन शर्मा, सुनील कुमार, कमल महाजन, विशाल रतवान, सचिन भारद्वाज, जितेंद्र ठाकुर, बलवीर ठाकुर, महेंद्र चंदेल, आरके रघु, विजय सोनी, आशीष कपिल व आर्यवर्त शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। (Himachal News)