डा यषवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विष्वविद्यालय नौणी मंे आने वाले समय में विभिन्न नये कोर्स षुरू किये जायेंगे साथ ही षोध कार्यो पर भी बल दिया जायेगा यह जानकारी विष्वविद्यालय के कुलपती डा राजेषवर चंदेल ने सोलन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही । डा राजेषवर चंदेल ने कहा कि विष्विद्यालय प्राकृतिक खेती को बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है इसके लिए वैज्ञानिकों द्वारा समय समय पर किसानो को कार्यषालायो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि कृशि व बागवानी मंे नौणी विष्वविद्यालय बेहतरीन कार्य कर रहा है जिसका सीधा लाभ किसानो बागवानो को मिल रहा है।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए नौणी विष्वविद्यालय के कुलपति डा राजेषवर चंदेल ने बताया कि नई राश्ट्ीय षिक्षा नीति के तहत विष्विद्यायल में सभी तरह के कोर्स षुरू किये गये है। उन्होंने कहा कि इसी कडी में बी टैक फूड टैकनाॅलजी , एम टैक फूड टैकनाॅलजी , एम एस ई एग्रीकलचर एकस्टैंषन , एम एस ई फोरेस्ट रिसोर्स मैनैजमेंट जैसे नये कोर्स विष्वविद्यालय में षुरू किये गये है। उन्हांेने कहा कि 162 नई सीटे बढाई गई है।