Thursday , April 18 2024
Breaking News

नौणी विष्वविद्यालय पत्रकार वार्ता / 17 मई 2023

डा यषवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विष्वविद्यालय नौणी मंे आने वाले समय में विभिन्न नये कोर्स षुरू किये जायेंगे साथ ही षोध कार्यो पर भी बल दिया जायेगा यह जानकारी विष्वविद्यालय के कुलपती डा राजेषवर चंदेल ने सोलन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही । डा राजेषवर चंदेल ने कहा कि विष्विद्यालय प्राकृतिक खेती को बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है इसके लिए वैज्ञानिकों द्वारा समय समय पर किसानो को कार्यषालायो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि कृशि व बागवानी मंे नौणी विष्वविद्यालय  बेहतरीन कार्य कर रहा है जिसका सीधा लाभ किसानो बागवानो को मिल रहा है। 
हमारें संवाददाता से बात करते हुए नौणी विष्वविद्यालय के कुलपति डा राजेषवर चंदेल ने बताया कि नई राश्ट्ीय षिक्षा नीति के तहत विष्विद्यायल में सभी तरह के कोर्स षुरू किये गये है। उन्होंने कहा कि इसी कडी में बी टैक फूड टैकनाॅलजी , एम टैक फूड टैकनाॅलजी , एम एस ई एग्रीकलचर एकस्टैंषन , एम एस ई फोरेस्ट रिसोर्स मैनैजमेंट जैसे नये कोर्स विष्वविद्यालय में षुरू किये गये है। उन्हांेने कहा कि 162 नई सीटे बढाई गई है। 

About admin

Check Also

रामनवमी के मोके पर बंगाल में बमबाजी, सुवेंदु अधिकारी का बड़ा बयान….

पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर हिंसा की घटना सामने आई। बंगाल के मुर्शिदाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *