
वैशाली एनक्लेव में होने वाली नवम परायण रामकथा के अंतिम दिवस गरुड़ जी के अभिमान का निराकरण एवं मानस रोग के बारे में विवेचना का वर्णनन व्यास पीठ पर सुशोभित कथावाचक पंडित श्याम बिहारी मिश्रा जी ने विस्तारपूर्वक सुनाया।
रामकथा विश्राम के बाद भव्य हवन में सभी प्रभु प्रेमियों ने अपनी पूर्ण आहुति डाली तथा तदुपरांत अटूट लंगर का आयोजन किया गया।
आज के मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 1की पार्षद उषा रानी एवं उनके पति समाजसेवी प्रताप सिंह राणा थे।
समारोह के समापन पर विश्वकर्मा जी सेवा समिति के प्रधान पवन कुमार तिवारी जी ने समस्त कार्यकारिणी का तथा राम भक्तों का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
आज के मुख्य यजमान सत्यनारायण सिंह, पवन शर्मा अरविंद सिंह, सुरेंद्र सिंह पटेल, बनवारी लाल, देवी प्रकाश सिंह, महेश तिवारी, राजेंद्र पांडे, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह बंगारी, माल सिंह राणा, बाबूलाल ठेकेदार एवं बाबूलाल गुप्ता जी, राम बहादुर शर्मा, राजेश तिवारी उपस्थित रहे।
