चंडीगढ़, 27 सितंबर, 2023: पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने नागरिक उड्डयन विभाग, पंजाब को एक पत्र लिखकर पंजाब सरकार द्वारा उपयोग किए जाने वाले हेलिकॉप्टर और फिक्स्ड-विंग विमानों पर खर्च का विवरण मांगा है। सिद्धू ने डेढ़ साल में पंजाब सरकार द्वारा किराए पर लिए गए निजी विमानों की संख्या और उद्देश्य की जानकारी मांगी है। उन्होंने विमान सहित सभी उड़ानों और किराए के कुल बिल सहित किराया और हवाईअड्डे की जानकारी भी मांगी है। सिद्धू ने फिक्स्ड-विंग विमान के प्रति घंटे किराये की लागत के बारे में भी जानकारी देने की मांग की है.सिद्धू ने तय समय सीमा के भीतर जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की है।
Tags navjot singh sidhu PUNJAB punjab breaking news Punjab Latest News punjab news Punjab News Today Punjab News Update
Check Also
पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …