Saturday , September 7 2024
Breaking News

Shimla News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा से नवजोत सिंह सिद्धू ने की मुलाकात

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा से मुलाकात करने पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार दोपहर बाद शिमला पहुंचे। यहां नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात शिमला के छराबड़ा स्थित होटल वाइल्ड फ्लावर में हुई। वहीं, आलाकमान के साथ दोनों नेताओ की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गाँधी से मिलने का समय मांगा था, इस पर उन्होंने सिद्धू को दोपहर बाद बुलाया। सिद्धू शाम 4:10 बजे शिमला के छराबड़ा स्थित होटल पहुंचे। तकरीबन एक घंटे तक यह राजनीतिक बैठक चली। इसके बाद सिद्धू चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। पार्टी की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों छुट्टियां मनाने शिमला आई हुई हैं। जिस कारण प्रियंका गाँधी वाड्रा ने मुलाकात के लिए सिद्धू को शिमला बुलाया।

सूत्रों की मानें तो बैठक में संगठन के मसलों पर काफी लंबी चर्चा हुई है। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, इस कारण भी पार्टी आलाकमान के साथ सिद्धू की यह मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है। राजनीतिक गलियारों में भी इस बैठक की खासी चर्चा है। हालांकि, सोनिया और प्रियंका का यह निजी दौरा था और इसमें उनसे मिलने का किसी से भी कोई कार्यक्रम नहीं था। लेकिन सिद्धू के शिमला आने का कार्यक्रम दोपहर बाद ही बना। जिस कारण सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई हैं।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *