ज्वालामुखी मंदिर में 22 मार्च से चैत्र माह के नवरात्र शुरू हो रहे हैं।
जिसे लेकर मन्दिर प्रसाशन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिलेंगी।
सफाई, स्वास्थ्य व पेयजल की पूर्ण व्यवस्था रहेगी।
वहीं नवरात्रों के दौरान धारा 144 भी लागू रहेगी।
आग्नेय शस्त्र, ढोल नगाड़ों पर पाबंदी रहेगी।
वहीं बड़े वाहन शहर के बाहर ही खड़े होंगे।
ज्वालामुखी के नव नियुक्त एसडीएम संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की यात्रियों की सुविधाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रबंध किए जाएंगे ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को यहां पर बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
नवरात्रों के दौरान 10 दिन तक मंदिर में और शहर में सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, आवास व्यवस्था एकदम चाक-चौबंद होगी।
नवरात्रों के दौरान 40 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी व 150 सुरक्षा कर्मचारी व गृह रक्षक नियुक्त किये जायेंगे।
विभिन्न सार्वजनिक स्थलों व पार्किंगों में पेयजल व्यवस्था और शौचालय व्यवस्था बेहतर होगी।
बाहर से आने वाले बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश से वर्जित रहेगा और चिन्हित दो स्थानों पर वाहन रोके जाएंगे।
श्रद्धालु लाइनों में ही दर्शन करेंगे और जनता व अधिकारियों के सहयोग से नवरात्रों में बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुओ को उपलब्ध होंगी।