Breaking News

नेवी का जवान कोच्चि में ड्यूटी के दौरान हुआ शहीद सैनिक

चरखी दादरी। भारतीय नेवी में लीडिंग कॉम्यूनिकेशन पोस्ट पर तैनात 28 वर्षीय अमित श्योराण का ड्यूटी के दौरान कोच्ची में बीमार होने के चलते शहीद हो गया। नेवी जवान के निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार सुबह उनका पार्थिव शव शिप कमांडर लेफ्टिनेंट अर्पित भट्‌ट की अगुवाई में उनके पैतृक गांव बेरला लाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

बता दें कि अमित श्योराण 9 साल आठ महिने पहले भारतीय नेवी में भर्ती हुआ था और वर्तमान में उसकी पोस्टिंग पोरबंदर में थी और वह कोेर्स के लिए कोच्ची गया हुआ था जहां तेज बुखार आने के कारण उसका निधन होना बताया गया है वहीं पूरी मौत के कारणों की पूरी स्थिति पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। अमित श्योराण खाप पच्चीस के प्रधान बिजेंद्र सिंह बेरला का पुत्र है। उनके पैतृक गांव बेरला में गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां उनके बड़े भाई नवीन ने उन्हें मुखाग्नि दी। आइएनएस दिल्ली से पहुंची नौसेना की 18 सदस्यीय टूकड़ी ने नाहर सिंह की अगुवाई में सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान क्षेत्र के हजारों लोगों ने उनको पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजिल दी। नेवी के शिप कमांडर ले.अपिर्त भट्ट ने बताया कि अमित श्योराण नेवी का बेहतर व होनहार जवान था

About ANV News

Check Also

फ़रीदाबाद में किराएदार के नाबालिग बच्चे को मकान मालिक ने लाठी से पीटा 

अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रहा है यह मासूम भरत है जो सातवीं कक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share