Breaking News

एनडीआरएफ की टीम ने सोलन में किया अभिज्ञता अभ्यास

(अमरप्रीत सिंह)- राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ द्वारा सोलन के दो स्थानों पर आपदा से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया । इस दौरान सोलन के चम्बाघाट स्थित एक जिनी कम्पनी में कैमिकल ब्लास्ट से कर्मचारियों की जान को बचाया गया वहीं आईटीआई सोलन में भूंकम्प के जोरदार झटके में से छात्रो को निकाला गया व उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया ।

इस पुर्वाभ्यास को करवाने का मुख्य उद्देश्य आपदा के समय किस तरह से त्वरित बचाव किया जा सकता है उसकी तैयारियों का जायजा लिया गया । इस आपदा पूर्वाभ्यास में सभी संबधित विभागो के कर्मचारियों ने भाग लिया ।

हमारें संवाददाता से बात करते हुए उपमंडलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए माॅक ड्लि का आयोजन किया गया । आपदा के समय रिसपांस समय को देखा जायेगा व जो भी कमियां होगी उसे पूरा किया जायेगा ताकि आपदा के समय से अधिक से अधिक लोगो का आपदा के समय बचाव हो सके।

स्वास्थ्य विभाग के पास आये अधिकतर मरीजो का आईजीएमसी रैफर कर दिया पहली खामी तो स्वास्थ्य व्यवस्थाओ की है वहीं 108 की मदद से मरीजो को लाया नहीं ढोया गया एक एम्बुलेंस में चार-चार मरीज षासन प्रषासन को गौर करना चाहिए कि ऐसा भद्दा मजाक आपदा के समय हो तो मरीज एम्बुलेंस में ही दम तोड देगा ।

About ANV News

Check Also

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में अहम योगदान

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में हरियाणा का अहम योगदान रहेगा – मनोहर लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share