रविवार (27 अगस्त) को नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। वह चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। आपको बता दें कि उन्होंने फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 88.17 का थ्रो करके पहला स्थान हासिल किया। वहीं इसी के साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। यह भारत के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के ट्रैक एंड फील्ड कैटेगरी में पहला गोल्ड आया है। नीरज इस कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में लॉन्ग जम्प में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। जबकि नीरज ने 2022 चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था नीरज पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर चुके हैं। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा। (Neeraj Chopra)
नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड
टोक्यो ओलंपिक गेम्स (2020)- गोल्ड मेडल (87.58 मीटर)
वर्ल्ड चैंपियनशिप (बुडापेस्ट 2023)- गोल्ड मेडल (88.17 मीटर)
एशियन गेम्स (जकार्ता 2018)- गोल्ड मेडल (88.06 मीटर)
डायमंड लीग (स्टॉकहोम2022) – दूसरा स्थान (89.94 मीटर)
कॉमनवेल्थ गेम्स (गोल्ड कोस्ट 2018)- गोल्ड मेडल (86.47 मीटर)वर्ल्ड चैंपियनशिप (ओरिगन 2022)- दूसरा स्थान, रजत पदक (88.39 मीटर)
एशियाई चैंपियनशिप ( भुवनेश्वर (2017)- गोल्ड मेडल (85.23 मीटर)
वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप (ब्यडगोस्ज़कज़ 2016)- गोल्ड मेडल (86.48 मीटर)
एशियाई जूनियर चैंपियनशिप (हो चि मिन्ह 2016)- सिल्वर मेडल (77.60 मीटर)
साउथ एशियन गेम्स (गुवाहाटी 2016) – गोल्ड मेडल (82.23 मीटर)