.ख्योड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या के दौरान नीरू चांदनी ने पत्ता पत्ता बूटा बूटा गीत गाकर कार्यक्रम की शुरूआत कर कार्यक्रम में अनेक पाॅपुलर गीत गाए। .वहीं कार्यक्रम को और मनोरंजक बनाने के लिए नीरू चांदनी ने साजा लागा माघे रा, प्यारी इंदरा, सुण हिमा सराजणिए जैसे मषहूर गीत गाकर समां बांधा। ख्योड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में मेला कमेटी अध्यक्ष एवं कार्यकारी एसडीएम अमित शर्मा बतौर मुख्यतिथि मौजूद रहे। बता दें कि सप्ताह भर चलने वाले मेला नलवाड़ ख्योड़ में प्रति दिन नए नए कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। वहीं इन आगामी सांस्कृतिक संध्या में कई नामी कलाकार आने वाले हैं।