दलित युवक को पिटाई के बाद लगी इन चोटों को देखर आप भी अंदाजा लगा सकते है कि बदमाशों ने उसे कितनी बेरहमी से पीटा है।गम्भीर रूप से घायल शख्स का आरोप पुरानी रंजिश के चलते बदमाश किस्म के पड़ोसियों ने उसे रास्ते मे रोक कर पीट पीट कर अधमरा कर दिया। बता दें कि पड़ोसी बदमाशों के खौफ के चलते पीटते देख पीड़ित शख्स को न तो कोई पड़ोसी बचाने पहुँचा न ही बड़े भाई की हिम्मत हुई कि वह अपने छोटे भाई को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा पाए।पीड़ित शख्स का आरोप है कि बदमाशों ने उसे पीटने के बाद पुलिस कम्पलेण्ड या एमएलआर कटवाने के लिए घर से निकलने ही नहीं दिया जैसे तैसे करके वह उनसे बचाव करते हुए पहले संजय कलोनी पुलिस चौकी पहुँचे लेकिन पुलिस उसे पहले खुद सिविल अस्पताल जाकर एमएलआर कटवाने के लिए कह दिया जिसके बाद वह सिविल अस्पताल बादशाह खान पहुँचे लेकिन दोपहर के तीन बजे से लेकर उसे रात हो गई लेकिन डॉक्टर उसे इधर से उधर घूमते रहे ।परेशान होकर उसे मीडिया का सहारा लेना पड़ा तब जाकर मीडिया के हस्तक्षेप के बाद उसकी देर रात एमएलआर काटी गई।
अब पीड़ित शख्स न्याय की गुहार लगा रहा है।