(हरियाणा )- यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे से हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को लेकर जूनियर महिला कोच ने किए बड़े खुलासे। महिला कोच का कहना है कि गृह मंत्री अनिल विज से मिलने से पहले मंत्री ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की थी। मंत्री ने महिला कोच से कहा कि तुम जो चाहती हो मैं वही करूंगा, बस तुम अपना केस वापस ले लो।
मंत्री संदीप पर 31 दिसंबर को चंडीगढ़ में केस दर्ज हुआ था । उसके अगले दिन यानी 1 जनवरी को कोच गृह मंत्री अनिल विज से मिलने के लिए अंबाला गई थी। इन आरोपों के बीच जूनियर महिला कोच ने मामले की जांच कर रही चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी(DGP) से मिलने का समय मांगा। वहीं मंत्री संदीप सिंह पहले ही आरोपों को नकार चुके हैं।