नजारा फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय के उद्घाटन का है। जहां आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे हैं। अशोक तवर ने कहा कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है और हरियाणा सरकार की यूनाइटों से जनता त्रस्त हो चुकी है और भाजपा सरकार से निजात चाहती है। दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में भी जनता अब आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है। आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर काम करने में लगी हुई है जल्द से जल्द हमारा संगठन एक महीने के अंतर्गत वह गांव के लेवल पर होगा जो गांव के लेवल पर 21 सदस्य की टीम बनेगी वार्ड के स्तर पर भी कमेटी बनेगी और 1 महीने बाद करीबन दो से ढाई लाख हमारे आम आदमी पार्टी के सिपाही, पदाधिकारी होंगे। जिनको शपथ दिलाने के लिए फिर दोबारा अरविंद केजरीवाल को बुलाने का काम करेंगे।
विपक्ष पर निशाना साधा और कहा की बीजेपी के जो पन्ना प्रमुख है जो इन्होंने पन्ने में जिस तरीके से जहर घोलने का काम किया है जो गांव-गांव में जाकर तो इन पन्ना प्रमुख को उखाड़ेगी और पन्ने को फाड़ेगी क्योंकि जमीन पर इनका मुकाबला करने के लिए कोई बचा नहीं है ऐसे संगठन की बहुत जरूरी है हमने बिजली आंदोलन भी किया और आम आदमी पार्टी लगी हुई है किस तरीके से परिवार जोड़ो आंदोलन के माध्यम से हम और साथियों को संगठन और पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे । आम आदमी पार्टी ही जनता के लिए भाजपा का विकल्प बनेगी।