Breaking News

नए पुलिस कप्तान नितिका गहलोत ने पदभार ग्रहण किया

चरखी  दादरी। जिले के नए पुलिस कप्तान नितिका गहलोत ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया था। एसपी ने नशे के सौदागरों और अपराधियों को आगाह करते हुए कहा कि वह समय रहते समय रहते सुधर जाएं, क्योंकि आने वाला समय उनके लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
जिले के नए पुलिस कप्तान नितिका गहलोत ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। जिले की कमान संभालते ही उन्होंने अपना रोड मैप तैयार कर लिया है। वहीं नितिका गहलोत ने आम जनता से आह्वान किया कि उन्हें पुलिस से डरने की नहीं, बल्कि पुलिस का सहयोग करने और जागरूक होने की जरूरत है। ताकि अपराध घटित ही ना हो।
साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा
पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत बुधवार को चरखी दादरी में पदभार संभालने पहुंचे तो जिले के पुलिस अधिकारियों द्वारा बड़ी ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी ने कहा कि आजकल साइबर क्राइम बड़ी ही तेजी से बढ़ रहा है। साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जिले में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि कोई भी साइबर क्राइम का शिकार ना हो। इसके अलावा अपराध खत्म करने की दिशा में कार्य करते हुए जिले में जहां भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे हैं, वहां आमजन के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगवाने की व्यवस्था की जाएगी। ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सकें।
जिले वासियों को जल्द दिखेंगे साकारात्मक परिणामः एसपी
पुलिस विभाग से जुड़ी शहर की समस्याएं दूर करने के लिए पहले ही दिन से प्रयास शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यातायात जाम इस शहर की बड़ी समस्या है। डीसी से मिलकर इस समस्या को भी जल्द दूर किया जाएगा, ताकि आमजन को जाम से राहत मिले और कोई भी सड़क हादसों का शिकार ना हो। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला वासियों को इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे। वहीं एसपी नितिका गहलोत ने कहा कि आमजन अपनी समस्याएं सीधे पुलिस अधिकारियों को बताएं, ताकि उस पर एक्शन लेकर तुरंत निदान कराया जा सके।
कुल मिलाकर नए पुलिस कप्तान की गर्मजोशी को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि चरखी दादरी जिलें में अब अपराधियों की खैर नहीं रह गई है। मगर अब देखना यह होगा कि धरातल पर इन दावों का कितना असर देखने को मिलता है।

About ANV News

Check Also

करनाल के गाँव गोंदर में सर्व समाज द्वारा अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

करनाल के गोंदर गांव पंचायती राज मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का बयान , बीजेपी प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share