चंडीगढ़
, चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर महिला के मकान मालिक ने कमिश्नर ऑफ पुलिस पंचकूला से की परिवार की सुरक्षा की मांग ।
*खेल मंत्री सन्दीप सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला अपने मकान मालिक का किराया न देकर कर रही है ठगी , बताया पंचकूला के मकान मालिक अरुण जोगी ने बताया कि हमारी किराएदार शिखा डागर ने हमारे मकान नंबर 835 सेक्टर 12 पंचकूला के सेकंड फ्लोर पर रह रही है और 19 एक 2023 को मेरी पत्नी पूजा जोगी से भी हाथापाई कर चुकी है जिसकी शिकायत डीडीआर के रूप में सेक्टर 2 पंचकूला पुलिस स्टेशन में दर्ज है।
अब 2 मई को उन्होंने मेरे बेटे पृथ्वी सिंह जोगी को चार अपरिचित हथियारबंद युवकों से धमकी दी । अरुण जोगी का कहना है कि आखिर पुलिस क्यों चुप है जबकि महिला सभी को धोखा दे रही है आज कमिश्नर ऑफ पुलिस पंचकूला को मिलकर अरुण जोगी ने अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है वह गहन इन्वेस्टिगेशन की मांग की है। अरुण जोगी ने यह भी बताया कि हमें विश्वस्त सूत्रों से पता लगा है कि यह महिला किसी के साथ लिविंग रिलेशन में भी रहती थी और आदतन यह लोगों के मकानों पर कब्जा करती है या फिर उन्हें ब्लैकमेल करती हैं। अरुण जोगी ने कहा कि वह हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज व हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलकर इस सारे मामले में परिवार की सुरक्षा के साथ-साथ निष्पक्ष जांच की व तुरंत एक्शन की मांग करेंगे । अरुण जोगी ने कहा कि जिस प्रकार इस महिला ने मेरे परिवार को तंग परेशान कर रखा है वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है और वह सरकार से गुजारिश करते हैं कि उनके परिवार को तुरन्त सुरक्षा प्रदान की जाए।
