Tuesday , September 17 2024

नवनियुक्त राज्य मंत्री का हुआ भव्य स्वागत

हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मंत्री मंडल विस्तार में राज्य मंत्री बने डा.अभय सिंह यादव के अपने गृह जिले महेन्द्रगढ़ में पंहुचने पर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। लोगो द्वारा अलग-अलग गांवो में फुल मालाओ के साथ मंत्री के पंहुचने पर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री डा.अभय सिंह यादव कहा कि विकास के कार्यों को गति देने की उनकी प्राथमिकता रहेगी। पहले भी टेल तक पानी पहूचाने का कार्य हरियाणा सरकार ने  किया है और आगे भी इसी तरह काफी विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होने कहा कि राज्य मंत्री बनने पर मुझे बहुत अधिक खुशी महसूस हो रही है और जिस तरह का लोग मुझे सम्मान और प्यार दे रहे हैं दादरी से लेकर महेंद्रगढ़ तक लोगों ने मेरा जगह-जगह स्वागत किया है उसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में सबसे अधिक समस्या पानी की थी जिसको लेकर सरकार द्वारा बहुत काम किया गया है और इस काम को और भी आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईएमटी खुडाना का कार्य लगातार चालू है और आईएमटी खुडाना जरूर बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले की पुरानी मांग जिला मुख्यालय को लेकर सरकार द्वारा फैसला किया जाएगा और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चौधरी धर्मवीर सिंह को भारी बहुमत से जीत मिलेगी।

About admin

Check Also

दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?

दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *