Breaking News

एनजीओ पुकार करवाएगी 13 अप्रैल को वॉल पेंटिंग कंपटीशन

13 अप्रैल वीरवार को एनजीओ पुकार – द वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी और म्युनिसिपल काउंसिल जीरकपुर के साथ मिलकर जीरकपुर अंबाला हाईवे पर ऋषि अपार्टमेंट्स की बाहर की सड़क पर वॉल पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा। वॉल कंपटीशन की थीम रिलेटेड टू एनवायरनमेंट अवेयरनेस की रहेगी। इस कंपटीशन में 17 सिलेक्टेड पार्टिसिपेंट्स पार्टिसिपेट करेगे। कुल 17 दीवार है जिनके ऊपर वॉल पेंटिंग की जाएगी, इसमें पार्टिसिपेंट्स सोलो और ग्रुप में भी पार्टिसिपेंट कर सकेगे। वॉल पेंटिंग कंपटीशन सुबह 9 बजे से 3 बजे तक करवाया जाएगा। एनजीओ पुकार की फाउंडर और जीरकपुर नगर परिषद द्वारा बनाई गई ब्रांड एंबेसडर शिवानी गोयल ने बताया की पार्टिसिपेंट्स को बेस्ट 3 कैश प्राइज से अवार्ड दिए जाएंगे। फर्स्ट प्राइज 10 हजार, सेकंड प्राइज 7 हजार, और थर्ड प्राइज 5 हजार रुपए के ईनाम दिए जायेंगे और बाकी सभी पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर एनजीओ की टीम, चीफ गेस्ट अजय जैन एडवोकेट,गेस्ट ऑफ़ ऑनर एसडीएम डेराबस्सी हिमांशु गुप्ता आदि मौके पर मौजूद रहेंगे।


आज से एक महीने पहले कोहिनूर ढाबे से जीरकपुर नगर परिषद को जानी वाली सड़क पर वॉल पेंटिंग करवा कर जीरकपुर के लोगो को शहर को साफ सूत्रे रखने के लिए एक मैसेज दिया गया। एनजीओ की टीम समय समय पर जरूरतमंद बच्चों को कापी पेंसिल आदि जरूरत का सामान बांटती है। आने वाले समय में जीरकपुर नगर परिषद के सहयोग से 144 सोसाइटियो को गीले और सूखे कचरे को अलग अलग कैसे रखना है के बारे में जागरूक किया जाएगा।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share