एनआईए ने जिन 57 नामी अपराधियों व आतंकियों की सूची बनाई है, उनमें 12 गैंगस्टरों की संपत्ति फिरोजपुर में है। तरनतारन में 11 और अमृतसर में 10 गैंगस्टरों ने संपत्ति बनाई है। इसके अलावा कपूरथला, मोगा, मोहाली, फाजिल्का, मुक्तसर, गुरदासपुर और होशियारपुर में भी अपराधियों व आतंकियों ने संपत्ति बनाई है।
जांच एजेंसी ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर गैंगस्टरों व आतंकियों की चल-अचल संपत्ति का रिकॉर्ड मांगा है।
पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक DC अधिकारियों को खत लिखा कर जिला स्तर पर है अपने अपने जिले की गैंगस्टर और आतंकियों की लिस्ट मुहैया कराई जाए उनके संपत्ति के बारे में डिटेल दी जाए
कई गैंगस्टर से संबंधित अवैध प्रॉपर्टी के बारे में मांगी गई जानकारी
प्रशासन ने अपने इलाके के गैंगस्टरों और उनके परिवारों के नाम पर रजिस्टर्ड प्रॉपर्टी खंगालनी शुरू कर दी है। उन मामलों की तफ्तीश के बाद एनआईए द्वारा अवैध तौर पर अर्जित प्रॉपर्टी को एनआईए करेगी जब्त.एनआईए द्वारा दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के करीब पांच दर्जन बड़े गैंगस्टर के खिलाफ उसकी अवैध तौर पर अर्जित चल और अचल संपत्ति सहित उसके सहयोगियों से जुड़े कनेक्शन को खंगालने में जुटी। अवैध संपतियों को खंगाला गया जिसकी जानकारी औपचारिक तौर पर एनआईए से किया जाएगा साझा