(संजीव महाजन)- भारत सरकार द्वारा चलाए गए समग्र शिक्षा अभियान निपुण मिशन के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला रिन्ना में निपुण मेले का आयोजन किया गया जिसमें नूरपुर खंड शिक्षा वीआरसीसी अधिकारी शैलेंद्र बलौरिया ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की तथा इनके साथ हैड टीचर कुलदीप सिंह, केन्द्र मुख्य शिक्षका शशिकला,व एसएमसी प्रधान पिंकी देवी ने बिशेष रुप से भाग लिया तथा इस कार्यक्रम में सभी बच्चों के अभिभावक भी शमिल रहे ।
वीआरसीसी अधिकारी शैलेन्द्र बलौरिया ने कहा निपुण मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश सभी स्कूलों में निपुण मेले आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत रिना प्राथमिक स्कूल में केन्द्र मुख्य शिक्षका शशिला की अध्यक्षता में मेले का आयोजन किया जा रहा है इस मेले का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चों में तर्क वितर्क करने की क्षमता में बढ़ावा देना है और बच्चों का आत्मविश्वास को कैसे बढ़ाया जाए इस मेले का मुख्य उद्देश्य है इसके साथ साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है वो चाहे चाहे शारीरिक विकास हो ,भौतिक हो, समाजिक हो, चाहे वो अध्यात्मिक विकास हो इसी उद्देश्य से हमने इस मेले का आयोजन किया इसमें कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के सभी बच्चे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे ।मैं इस मेले को सफल बनाने के लिए हैंड टीचर कुलदीप का धन्यवाद करता हूं।
मुख्य शिक्षका शशिला ने कहा कि हमारी भारत सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में निपुण मिशन करवाया जा रहा इसके अन्तर्गत हमारे स्कूल के बच्चों में हिन्दी व गणित के विषयों पर एक्टिविटी करवाई जा रही है तथा बच्चों को सिखाया जाता है कि हिंदी और गणित मे कैसे निपुणता हासिल की जा सकती है इस मेले में बच्चों से विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी करवाई जा रही है।
हैंड टीचर कुलदीप ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे निपुण मिशन के अन्तर्गत केन्द्र मुख्य शिक्षका शशिला , बच्चों के अभिभावकों की अध्यक्षता में निपुण मेले का आयोजन किया है जिसमें बच्चों को एक्टिविटी वेस पढ़ाई करवानी है हिन्दी और गणित विषय पर रोजाना आभास करवाते हैं।