Breaking News

समग्र शिक्षा के तहत निपुण मिशन के अंतर्गत आयोजित किया गया निपुण मेला

(संजीव महाजन)- नूरपूर ब्लाक के राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुलयाली में समग्र शिक्षा अभियान के तहत निपुण मेले का आयोजन किया गया जिसमें ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल ने मुख्यातिथि के रुप मे शिरकत की तथा उनके साथ सुलयाली पंचायत प्रधान सुनील कुमार, वीआरसीसी अधिकारी शैलेंद्र बलौरिया, एसएमसी प्रधान अनुबाला विशेष रुप में शामिल रहे ।इस निपुण मेले में नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी अपनी एक्टिविस्ट करके व विभिन्न विषयों पर चाट तैयार करके , प्रोजेक्ट तैयार करके अपनी योग्यता का परिचय दिया । निपुण मेले में सभी नन्हे मुन्ने बच्चों की की गई एक्टिविस्ट ने मुख्यातिथि और वहां सभी का बच्चों के परिजनों का दिल मोह लिया ।

ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में व भारतवर्ष में पिछले साल से यह अभियान आरंभ किया है न्यू शिक्षा प्रणाली के तहत , निपुण हिमाचल निपुण भारत इसके अन्तर्गत विभिन्न की गतिविधियां पाठशालाओं में करवाई जा रही है इसका मुख्य उद्देश्य एक्टिविस्ट वेस लर्निंग, लर्निंग बाय डुईगी प्ले वीद मैथड्स इन चीजों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है इसके अन्तर्गत हमारे प्री प्राईमरी स्कूल है वहां प्रति बच्चे को इस वर्ष 335 रुपए टीएलएम के ऊपर दिए जा रहे हैं और इसके साथ कक्षा प्रथम से पांचवीं तक के बच्चों को पांच सौ रुपया प्रति छात्र खर्च किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हमें बच्चों की शिक्षा को किस तरह भयमुक्त ,और तनावमुक्त बनाना है।

एक्टिविस्ट शिक्षा पर विशेष फोकस किया जा रहा है राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला के केन्द्र शिक्षा हैंड कुसुम और पंचायत प्रधान सुनील कुमार व वीआरसीसी अधिकारी शैलेंद्र बलौरिया पाठशालाओं के कार्यक्रमों में सहयोग करते रहते हैं आज यहां निपुण मेला आयोजित किया जा रहा है यहां आए हुई बच्चों के परिजनों की उपस्थिति इस बात का संकेत दे रही है कि यह सब इस तरह की गतिविधियों से सन्तुष्ट है जिस तरह सरकार सरकारी स्कूलों में सुविधाएं दे रही उसे देखते बच्चों के परिजनों को भी जनाना चाहिए कि उनके बच्चे बेहतरीन माहौल में पढ़ाई कर रहे हैं और हम सभी परिजनों से अपील करते हैं कि उनके बच्चे यहां पढाई कर ही रहे हैं वह अपने आसपास के लोगों को भी समझाएं कि वह भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों अपने बच्चों को पढ़ाई करवाए ।

सरकारी स्कूलों में सुविधाओं के साथ अच्छे अध्यापक भी है और परिजन इन सब को देख कर कभी यह महसूस नहीं कर सकते हैं कि उनके बच्चे सरकारी नहीं किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे हैं,एसएमसी प्रधान अनुबाला ने कहा कि हमने जब से अपने बच्चों को इस स्कूल में पढ़ाना शुरू किया है दिन प्रतिदिन यहां काफी सुधार हो रहा है प्राइवेट स्कूल के मुकाबले यहां खर्चा भी कम है और सरकार की तरह से बच्चों को खाना , बर्दी,और भी कई सुविधाएं फ्री दी जा रही है,परिजन सुखबिंदर कौर ने कहा कि मेरे बच्चे इस सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं पहले मैं अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी पढ़ाई में इस स्कूल में हमें कोई फर्क नहीं लगा है हालांकि यहां भी पढ़ाई के साथ साथ काफी एक्टिविस्ट करवा रहे हैं और बच्चों को हर तरह से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

About ANV News

Check Also

जल्द पूरा मुआवजा नहीं दिया तो ग्रामीण करेंगे भूख हड़ताल

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मामला शांत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share